दारौंदा: जाति कोड की मांग को ले लोहार समाज ने किया प्रदर्शन

0
pardarsan

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा लोहार को कमार की उपजाति में शामिल करने व लोहार को जातिगत सूची में कोड आवंटित नहीं किए जाने पर लोहार समाज के लोगों ने मंगलवार प्रखंड कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया तथा मांगों से संबंधित ज्ञापन सीओ को सौंपा। लोहार समाज के देवनाथ शर्मा ने कहा कि किसी भी जाति का सत्यापन भूमि दस्तावेज द्वारा किया जाता है। बिहार राज्य में लोहार जाति के लोगों के खतियान में जाति का नाम लोहार दर्ज है, जिसे विभागीय स्तर से भी जांच कर सत्यापित किया जा सकता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार सरकार द्वारा जाति आधारित गणना के लिए जारी की गई सूची में लोहार जाति के लिए कोई भी कोड आवंटन नहीं किया गया है, लेकिन लोहार जाति को कमार की उपजाति में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि जबतक राज्य सरकार लोहार जाति की मांगों को पूरा नहीं करेंगी जाति आधारित गणना का विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कमार जाति के उपजाति में शामिल लोहार शब्द को हटाने और लोहार समाज के लिए अलग से स्वतंत्र कोड जारी कर मूल जाति के रूप में गणना कराने की मांग की है। इस मौके पर धमेंद्र शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, डा. ईश्वर शर्मा, केदार शर्मा, रंजीत कुमार समेत काफी संख्या में लोहार जाति के लोग शामिल थे।