दारौंदा: विद्यालयों में चला स्वच्छता अभियान, बच्चों को दी गई स्वच्छता की जानकारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बुधवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के सफाई के महत्व से अवगत कराया गया। साथ ही विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई। बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि नौ नवंबर तक सभी विद्यालयों में साफ-सफाई एवं स्वच्छ रहने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान अंतर्गत विद्यालयों में बच्चों से शौचालय की व्यवस्था घर में हैं या नहीं इसकी जानकारी प्रत्येक बच्चों से ली जा रही है। शौचालय विहीन घरों में स्वच्छ अभियान के तहत शौचालय निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने घर में शौचालय होने से संंबंधित फायदे से अवगत कराया। साथ ही बच्चों को शौचालय के बाद हाथ धोने, भोजन करने के पूर्व व बाद में हाथ-मुंह धोने समेत अन्य सफाई की जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम माध्यमिक विद्यालय नंदा टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतजोड़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमसापुर, माध्यमिक विद्यालय कोड़ारी कला, माध्यमिक विद्यालय बालबंगरा, माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ा आदि विद्यालयों में चलाया गया।