दारौंदा: भाकपा माले का पंचायत सम्मेलन में संगठन की मजबूती पर बल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड रुकुंदीपुर के वीराभगत के टोला में सोमवार को भाकपा माले का पंचायत सम्मेलन हुआ। इस मौके पर संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश सचिव जयशंकर पंडित ने कहा कि केंद्र सरकार देश के नौजवानों से वादा किया था कि हर साल हम दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देंगे, लेकिन नौकरी देना तो दूर नौजवानों से नौकरी छीनी जा रही है। देश के सारे संस्थान बेचे और निजीकरण किए जा रहे हैं, शिक्षा को पूंजीपतियों के हाथ में दिया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस दौरान 2024 में मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया गया। वहीं पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस सरकार में महंगाई व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। कार्यक्रम को रामायण यादव, राघो प्रसाद, लालबाबू राम, हृदया यादव, दयानंद कुशवाहा, उपेंद्र प्रसाद आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन से 11 सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ। इसमें लालबाबू राम को सचिव चुने गए। इस मौके पर राघो प्रसाद, बुटन मियां, अरविंद राम, गुलाब चंद महतो आदि उपस्थित थे।