दारौंदा: सरपंच संघ की बैठक में भत्ता भुगतान की उठी मांग

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के पांडेयपुर में सरपंच संघ की बैठक कमलेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सरपंचों का 2016 से 2021 तक भत्ता नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की है तथा प्रशासन से भत्ता भुगतान कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में बीडीओ दिनेश कुमार सिंह एवं पंचायतीराज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह से मिलकर भत्ता भुगतान के लिए आम सहमती बनी। सभी ने सरपंचों, उपसरंपचों एवं पंचों का भी भत्ता भुगतान कराने का निर्णय लिया। इस दौरान कमलेश कुमार पटेल ने बताया कि पंचायती राज पदाधिकारी को एक पत्र देकर भत्ता भुगतान की अधियाचना की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि सभी सरपंच, उपसपरंपच एवं पंचों को अपने- अपने स्तर से भत्ता भुगतान के लिए प्रपत्र बना कर पंचायती राज पदाधिकारी के पास जमा करें। उन्होंने बताया कि 2021 पंचायत चुनाव, समय से नहीं हुआ तो बिहार सरकार द्वारा सरपंच उपसरंपच एवं पंचों के कार्यकाल को छह माह के लिए परामर्शी समिति का गठन कर बढ़ा दिया गया था। उस समय का भी छह माह का भत्ता जोड़ कर भुगतान की मांग करेंगे। बैठक में चुन्नी देवी, बालदेव सिंह, सुंगाती देवी, किसमती देवी, अयूब अंसारी आदि उपस्थित थे।