दारौंदा: डीएम ने कार्यालय व अंचल कार्यालयों का निरीक्षण किया

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बुधवार को प्रखंड के उजांय गांव स्थित आइटीआइ कालेज, केंद्रीय विद्यालय, गौरीशंकर उच्च विद्यालय और प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के बाद बताया कि उजांय गांव में बन रहे आइटीआइ कालेज के निर्माण का काम 95 फीसदी पूरा कर लिया गया है जो बाकी है उसके लिए कार्यपालक अभियंता और कांट्रेक्टर को एक से डेढ़ माह में काम पूरा कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय के संबंध में कमरों के अभाव में वर्तमान में सिर्फ नौ व 10 की ही पढ़ाई हो रही है। अगले सत्र से कक्षा एक से 10 तक कक्षा चले इसके लिए पूरी प्रक्रिया का अनुमंडल पदाधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। कोई विकल्प खोजा जा रहा है। उन्होंने गौरीशंकर हाई स्कूल के संबंध में स्कूल के शिक्षकों की शिकायत मिली थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विद्यालय की व्यवस्था एवं शिक्षकों की शिकायतों पर शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई। इन शिकायतों की जांच के बाद उनपर करवाई का निर्देश दिया गया है। बीईओ शिवजी महतो को वहां के शिकायतों पर जांच कर कार्रवाई करने का रिपोर्ट भेजने का निदेश दिया। उसके बाद प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि यहां भी कुछ कमियां पाई गई है जिसे दूर करने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ एसडीओ महाराजगंज संजय कुमार, बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, सीओ दीनानाथ कुमार, राजस्व अधिकारी स्वर्णिका चंद्रा, बीईओ शिवजी महतो, पंंचायती राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।