दारौंदा: निर्वाचन कार्य में सहयोग नहीं करने पर 58 बीएलओ से स्पष्टीकरण

0

निर्वाचन कार्य में 58 बीएलओ नहीं कर रहे सहयोग

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

✍️ परवेज अख्तर/सिवान: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में 58 बीएलओ द्वारा प्रपत्र छह, सात व एवं आठ का आफलाइन एवं आनलाइन प्राप्त नहीं होने पर तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इन लोगों पर निर्वाचन कार्य में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण कार्यक्रम 27 अक्टूबर से शुरू हुआ। 14 नवंबर तक बीएलओ से प्राप्त होने वाले दैनिक प्रतिवेदन की समीक्षा में पाया गया कि 28 एवं 29 अक्टूबर को विशेष शिविर में भी इनके द्वारा एक भी प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ जिससे लग रहा है कि निर्वाचन जैसे कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है।

ऐसे में लापरवाही, कर्तव्यहीनता एवं मनमानी को दर्शाता है। ऐसे में तीन दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण दें। स्पष्टीकरण नहीं देने पर एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा जाएगा। विदित हो कि सभी बीएलओ को जिन मतदाताओं की आयु एक जनवरी, 024 को 18 से 19 पूरी हो रही है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई है अथवा जो मतदाता दूसरे प्रदेश में जाकर स्थायी रूप से रहे हैं उनका नाम हटाने तथा जिन मतदाताओं की पहचान पत्र में त्रुटि है उसे सुधार करने का निर्देश दिया गया है।