दारौंदा: गाड़ी से शराब लूट मामले 15- 20 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा सिवान-पैगंबरपुर मुख्य पथ पर मर्दनपुर बाजार के समीप सोमवार को शराब लूटने का प्रसारित वीडियो के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने कार को जब्त कर ली है। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर के बयान पर 15-20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। इसमें वाहन मालिक, चालक एवं प्रसारित वीडियो में शराब लूटने वाले लोगों को आरोपित किया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रसारित वीडियो की गहनता से जांच की गई तो पाया गया कि एक रंग की मारुति बरेजा कार जो जनता बाजार के तरफ से काफी तेजी से आ रही थी। उक्त सब्जी मंडी पर पहुंचते ही एक सब्जी की टोकरी में धक्का मार दी जिसके कारण सब्जी मंडी में उपस्थित भीड़ द्वारा उक्त कार को घेर कर रोक लिया गया। इतने में गाड़ी का चालक भीड़ का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तब सब्जी मंडी में उपस्थित अज्ञात भीड़ के द्वारा उक्त कार के गेट आगे पीछे दोनों तरफ के शीशा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया तथा कार में रखा सामान, अंग्रेजी शराब का बोतल तथा शराब का कार्टन को निकाल लिया गया। इसी बीच थोड़ी देर में पीछे से सारण की पुलिस सब्जी मंडी पर पहुंच गई तथा क्षतिग्रस्त कार को यह कहते हुए अपने साथ ले गई कि उक्त कार धक्का मार कर भागी है। उजले रंग के उक्त कार में रखा अंग्रेजी शराब का कार्टन एवं अन्य सामान को सब्जी मंडी में उपस्थित भीड़ में शामिल 15-20 अज्ञात लोगों द्वारा निकाल लिया गया। उजले रंग की कार में अंग्रेजी शराब रखना तथा बिक्री करने के उद्देश्य से परिवहन करना कार को क्षतिग्रस्त कर कार में रखे अंग्रेजी शराब तथा अन्य सामान को निकाल कर भाग जाना एक संज्ञेय अपराध बनता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।