दारौंदा: किशोर की मौत मामले में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के मर्दनपुर गांव के समीप सिवान -पैगंबरपुर मुख्य पथ पर मंगलवार की सुबह पेड़ से दबकर हुई किशोर की मौत मामले में मृतक के चाचा दिनेश कुमार के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। अपने बयान में मर्दनपुर निवासी दिनेश कुमार ने कहा है कि मेरे भाई रमेश कुमार का पुत्र राजन कुमार मंगलवार को साइकिल से सब्जी बेचने कुशवाहा मोड़ मर्दनपुर मंडी जा रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तभी मंडी से पहले सड़क किनारे अवैध तरीके से मर्दनपुर निवासी राजनारायण यादव, सुमन यादव, छोटेलाल यादव, अजय यादव पेड़ काट रहे थे। इस दौरान पेड़ मेरे भतीजा राजन कुमार के शरीर पर गिर गया जिससे दब जाने से उसकी मौत हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि मामले की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।