दारौंदा: चाकू मारकर बाइक व रुपये लूट मामले में अज्ञात दो के विरुद्ध प्राथमिकी

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के समीप रविवार को दो बदमाशों ने चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया तथा उसके पास से 50 हजार रुपये, बाइक व मोबाइल लूट ली। इस मामले में घायल युवक चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ नवही निवासी गौतम महतो के पुत्र नीतेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। उसने आराेप लगाया है कि रविवार को मैं अपनी बाइक से दारौंदा थाना क्षेत्र के बसवरिया टोला अपनी बहन के यहां जा रहा था तभी डुमरी गांव के समीप दो युवकों ने लिफ्ट मांगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इस पर मैं दोनों को युवक को बाइक पर बैठा लिया। दोनों युवकों ने कुछ दूर आगे जाकर रोकने को कहा। जब बाइक रोका तो वे दोनों मेरे जेब से रुपये छीनने लगे। इसका विरोध करने पर दोनों बदमाशों ने चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया तथा मेरे पास से 50 हजार रुपये, बाइक व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि प्राथमिकी कर बदमाशों की पहचान की जा रही है। शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।