दारौंदा: बूथवार महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने का निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची में लिंगानुपात बढ़ाने के लिए बीएलओ को मतदाताओं के घर- घर जाकर सर्वे कर मतदाता सूची में लिंगानुपात सुधार का निर्देश दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मिथिलेश कुमार साहू के निर्देशालोक में जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम ने सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों काे तीन दिनों के अंदर अपने-अपने क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। यह कार्य सात सितंबर से नौ सितंबर तक करना है। इस संबंध में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि जो बीएलओ सर्वे कार्य पूरा कर लिए हैं वे महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने का कार्य में लग जाए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दारौंदा विधानसभा क्षेत्र के हसनपुरा प्रखंड में 11 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां पुरुष मतदाता के मुकाबले महिला मतदाता अधिक हैं। सिसवन प्रखंड में चार ऐसे बूथ हैं जिन पर महिला मतदाता की संख्या अधिक है। दारौंदा प्रखंड में चार ऐसे बूथ हैं जिन पर महिला मतदाता अधिक हैं। अगर पूरे विधानसभा पर नजर डालें तो प्रखंडों की स्थिति इस प्रकार से है। दारौंदा प्रखंड में कुल पुरुष 69573, महिला मतदाता 61890, थर्ड जेंडर की संख्या तीन, कुल मतदाता 131466, लिंगानुपात 889.57 प्रतिशत है। सिसवन प्रखंड में कुल पुरुष मतदाता 61642, महिला मतदाता 54959, कुल 116606 है। 891.58 प्रतिशत है। हसनपुरा प्रखंड में पुरुष मतदाता 39709, महिला मतदाता 37284, कुल मतदाता 76997 तथा 938.93 प्रतिशत है।