दारौंदा: सांसद ने किया छठ घाट का उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमसापुर स्थित तालाब में नवनिर्मित छठ घाट का उद्घाटन गुरुवार को सांसद कविता सिंह, जदयू नेता अजय सिंह एवं प्रखंड प्रमुख विनय सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यह छठ घाट का निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत नौ लाख 82 हजार आठ सौ रुपये की लागत से किया गया है। इस मौके पर सांसद ने कहा कि तालाब से जल का संरक्षण होता है जो जीवनोपयोगी है। उन्होंने क्षेत्र में सभी तालाब का जीर्णोद्धार के साथ छठ घाट सजाया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है कि बिहार के सभी छठ घाटों को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से निर्माण हो, ताकि बिहार के छठ व्रतियों को पूजा अर्चना करने में किसी तरह की परेशानी न हो। इस मौके पर जिला पार्षद नगीना यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, सांसद प्रतिनिधि ब्लू सिंह, राजीव रंजन गिरि, बंटी सिंह, पूर्व मुखिया पारसनाथ सिंह कुशवाहा, छोटे सिंह, ओमप्रकाश यादव, अक्षय सिंह, रामप्रवेश सिंह, सुभाष सिंह, सुरेंद्र सिंह, गौहर अली, निजामुद्दीन अंसारी, रामाकांत सिंह, बहारन साह, संतोष साह, त्रिलोकी शर्मा, कंचन साह, जितेंद्र यादव, कृष्णा सिंह आदि उपस्थित थे।