दारौंदा: सीएसपी में लूट की घटना के 12 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिला सुराग

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक आफ बड़ौदा के सीएसपी में बाइक सवार बदमाशों ने 23 फरवरी को हथियार का भय दिखा 2.5 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में सीएसपी संचालक पिपरा निवासी पंकज कुमार वर्मा ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लूट की प्राथमिकी कराई थी। घटना के बाद 12 दिन बीत गए पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। वहीं पुलिस लगातार संदेहात्मक ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए सीएसपी समेत आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। सीएसपी में लगे सीसी कैमरे में एक बदमाश का स्पष्ट चेहरे दिख रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस का कहना है कि जबकि अन्य बदमाशों को चेहरा ढके होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। इससे पुलिस को बदमाशों को पहचानने में दिक्कत हो रही है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि बदमाशों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है। शीघ्र मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि 23 फरवरी को दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश सीएसपी में पहुंच हथियार के बल सीएसपी कर्मी से 2.5लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए थे।