दारौंदा: लूटकांड मामले में गहनता से पुलिस कर रही जांच

0
  • इमाम हसन अंसारी एक दिन पहले भी किए थे पांच लाख रुपये की निकासी
  • एक दिन पहले भी इमाम हसन अंसारी ने निकाले थे पांच लाख रुपये

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
दारौंदा थाना क्षेत्र के मांझी-बरौली मुख्य पथ पर मडसरा मध्य विद्यालय के समीप आठ फरवरी की सुबह दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर दवा दुकानदार चनचौरा निवासी इमाम हसन अंसारी से 7.95 लाख की लूट ली थी। इस मामले में घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। वहीं पुलिस विभिन्न बिंंदुओं पर जांच कर रही है। इस घटना को ले पुलिस विभिन्न जगहों पर लगे सीसी फुटेज भी खंगाल रही है। इसके बावजूद कोई विशेष जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि सीसी कैमरे में स्पष्ट चेहरे नहीं दिख रहा है लेकिन चनचौरा निवासी इमाम हसन अंसारी की बाइक के पीछे दो बाइक पर सवार चार युवक देखे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रानीबारी बाजार के पास बदमाशों की एक बाइक दवा दुकानदार की बाइक से आगे व दूसरी बाइक पीछे दिखाई दे रही है। उन्होंने बताया कि सभी बदमाश सारण क्षेत्र के ही होंगे, क्योंकि घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश चनचौरा बाजार होते हुए भागे थे। शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। पुलिस मामले के विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एक दिन पहले भी इमाम हसन अंसारी ने निकाले थे पांच लाख रुपये :

मड़सरा मध्य विद्यालय के पास दवा दुकानदार से लूट मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इमाम हसन अंसारी एक दिन पूर्व सात फरवरी को महाराजगंज स्थित मिड लैंड माइक्रो फाइनेंस कंपनी से पांच लाख रुपये लेकर इसी तरह अकेले गए हुए थे। वे 29 जनवरी को भी मोटी रकम लेकर चनचौरा लौटे हुए थे। घटना के बाद सबसे पहले अपने पुत्र को मोबाइल से सूचना दी थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पीड़ित के बैंक के खाता नंबर तथा उसमें राशि जमा एवं निकासी के ब्योरा की जांच की जा रही है। पीड़ित द्वारा आए दिन या रात में भी मोटी रकम निकासी की जाती है तथा उनके द्वारा आधार कार्ड के माध्यम से भी भुगतान करने का कार्य किया जाता है। बताया कि सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की जा रही है। इस मामले में दो युवकों की पहचान कर ली गई है। शीघ्र उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। ज्ञात हो कि आठ फरवरी को चनचौरा निवासी इमाम हसन अंसारी अपनी बाइक से महाराजगंज स्थित मिड लैंड माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 7.95 लाख रुपये निकासी कर चनचौरा लौट रहे थे तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने मांझी- बरौली मुख्य पथ स्थित मड़सरा मध्य विद्यालय के पास ओवरटेक कर हथियार का भय दिखा घटना को अंजाम दिया।