दारौंदा: एसडीओ ने जाति आधारित गणना कार्य स्थल का किया निरीक्षण

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार जाति आधारित गणना के दूसरे चरण में भरे हुए प्रपत्र को मोबाइल के माध्यम से अपलोड करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी एवं बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए स्थल का निरीक्षण किया। इसके लिए की गई तैयारी का जायजा लिया गया। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि सुबह आठ बजे से चार बजे तक आवंटित कमरे में बैठकर डाटा इंट्री किया जाएगा। सोमवार को बगौरा, बालबंगरा, शेरही, हड़सर पंंचायत के वार्ड संख्या एक से 14 तक, 15 से 27, 28 से 40 तक एवं 41 से 53 तक का इंट्री किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके लिए पर्यवेक्षक एवं प्रगणक, कार्यपालक सहायक, पंचायत सचिव, लेखापाल फील्ड ट्रेनर आदि कर्मी सहयोग करेंगे। पंचायती राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवजी महतो, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमूल्य नलीन, महिला प्रसार पदाधिकारी प्रभा कुमारी, के नेतृत्व में जाति आधारित गणना कार्य किया जाएगा। इस संबंध में चार्ज पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रदूषक अपने प्रकरणों को इसकी सूचना निर्धारित समय पर पहुंचने के लिए देंगे, सभी फिल्टर माध्यमिक विद्यालय दारौंदा में अपने आवंटित पंचायत एवं तिथि के अनुसार कार्य को संपन्न कराएंगे। यह कार्य 11 अगस्त तक किया जाएगा।