दारौंदा: जल जीवन हरियाली के तहत लगाए गए छायादार व फलदार पौधे

0
paodha

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित आइटी भवन परिसर में गुरुवार को जन जीवन हरियाली अभियान प्रखंड प्रमुख विनय सिंह, बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, बीपीआरओ जनार्दन प्रसाद सिंह,पीओ भास्कर सिंह, केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक बलवंत कुमार सिंह, मुखिया निरंजन सिंह आदि ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विभिन्न जगहों पर छायादार एवं फलदार करीब 88 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण की आवश्यकता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं बीडीओ ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी को आगे आना होगा एवं सभी लोगों को कम से कम एक-एक पौधे लगाना होगा। बीपीआरओ ने पौधे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस व्यापक तौर पर मनाने की जरूरत है। इसका प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों तक होना आवश्यक है। दारौंदा में जल जीवन हरियाली के तहत 17 पंचायतों में 34 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इस मौके पर बीडीसी सदस्य पप्पू राम, अमित कुमार, पीआरएस राधे कुमार, भूषण सिंह आदि उपस्थित थे।