दारौंदा: बैगलेस व सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत बच्चों को दी गई पटाखा व प्रदूषण से बचाव की जानकारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को बैगलेस व सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत बच्चों को भूकंप से बचाव एवं दीपावली के मौके पर पटाखा व प्रदूषण से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों को माकड्रिल कराया गया। इस कार्यक्रम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस संंबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवजी महतो ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय स्तर पर सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस कार्यक्रम अंतर्गत माह के प्रत्येक शनिवार को वार्षिक कैलेंडर के अनुसार निर्धारित विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु बच्चों को जागरूक कराने के साथ-साथ अभ्यास कराया जाता है तथा कार्यक्रम से संबंधित आंकड़ों को की प्रविष्टि विद्यालय स्तर पर ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर भी की जाती है। यह कार्यक्रम इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमसापुर, माध्यमिक विद्यालय कोड़ारी कला, माध्यमिक विद्यालय बालबंगरा, माध्यमिक विद्यालय नंदा टोला, माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ा, माध्यमिक विद्यालय करसौत, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतजोरा , विश्व भारती ग्लोबल स्कूल सवान विग्रह, माध्यमिक विद्यालय वैदापुर, मध्य विद्यालय रुकुंदीपुर आदि विद्यालयों में आयोजित की गई।