दारौंदा: बैगलेस डे पर विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित

0
school

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा शिक्षा विभाग की पहल पर सरकारी स्कूल के बच्चे शनिवार को बिना बैग के स्कूल आ रहे हैं। नवाचार के माध्यम से बच्चे बिना बैग के विद्यालय पहुंच रहे हैं और गतिविधियों के माध्यम से कुछ नया सिख रहे हैं। इसी क्रम में मई माह के तीसरे शनिवार को बैगलेस सुरक्षित शनिवार को विभिन्न विद्यालयों में गतिविधियां आयोजित कर बच्चों को से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान शिक्षकों द्वारा पेंटिंग, चित्रकला, गणितीय गणना आदि की गतिविधियों की जानकारी दी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शिक्षक अनिला मिश्रा, रवींद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, शहाबुद्दीन अंसारी आदि ने बताया कि बच्चे जिज्ञासा, सृजन, नवाचार, तर्क, चिंतन, कला एवं सौंदर्य, खेल-कूद, सांस्कृतिक विरासत एवं धरोहर, योग आदि पर आयोजित गतिविधि में भाग ले रहे हैं। वे बैगलेस डे को लेकर उत्सुक दिख रहे हैं। छात्र गोलू कुमार, अंजनी कुमारी, छोटी कुमारी, नेहा कुमारी, कौशल कुमार, गुलबशा आदि ने बताया कि हमें बिना बैग के विद्यालय आते देख लोग पूछते हैं कि बिना पुस्तक की कैसे पढ़ाई कराई जाती है हमलोग बताते हैं कि हम लोग प्रत्येक शनिवार को विद्यालय में कुछ न कुछ नया सिख रहे हैं।