दारौंदा: चार वार्ड सदस्य पद के लिए चार मतदान केंद्रों पर होगा मतदान

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड में चार वार्ड सदस्य पद के लिए चार मतदान केंद्रों पर गुरुवार को मतदान होगा। इस दौरान दारौंदा आइटी भवन में मतदान कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। मतदान सामग्री के साथ कर्मी अपने बूथों पर रवाना हो गए। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दारौंदा प्रखंड के तीन पंचायतों में कुल चार मतदान केंद्रों पर मतदान होना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इसमें सिरसांव पंचायत में वार्ड संख्या एक एवं छह में कोड़ारी कला पंचायत में वार्ड संख्या 14 एवं रसूलपुर पंचायत में वार्ड संख्या दो में मतदान होगा। इसके लिए कुल चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस मौके पर प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उमेश राय, नाजिर बिस्मिल्लाह अंसारी, विनोद सिंह, रमेंद्र नाथ श्रीवास्तव, रामकिशोर पांडेय, पंचायत सचिव जितेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।