दरौंदा के मछौता गांव में दूसरे दिन भी पड़ा रहा अधेड़ का शव

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के मछौता गांव में बुधवार की संदिग्ध परिस्थिति में हुई अधेड़ की मौत के दूसरे दिन उसका शव दरवाजे पर पड़ा हुआ है। ग्रामीण मृतक की पत्नी के घर आने का इंतजार कर रहे हैं। बुधवार की देर रात तक पुलिस अधिकारी मछौता गांव में जमे रहे। ग्रामीणों का कहना है कि परमात्मा यादव (50 वर्ष) की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। जहरीली शराब से मौत की सूचना मिलते ही एसडीओ महाराजगंज संजय कुमार व एसडीपीओ पोलस्त कुमार दलबल के साथ गांव पहुंच गए। पुलिस अधिकारी घटना की जानकारी लेने में लगे रहे। इधर ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम कराने व शराब कारोबारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे थे। जबकि प्रशासनिक पदाधिकारी इसके लिए तैयार नहीं थे। पदाधिकारी लगातार परिजन व ग्रामीणों से बात कर रहे थे। लेकिन गुरुवार की देर शाम तक शव मृतक के दरवाजे पर पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि परमात्मा यादव का पूरा परिवार चंडीगढ़ में रहता है। परमात्मा यादव हाल ही में गांव आए थे। घटना की जानकारी मिलते ही उनकी पत्नी व पुत्र मछौता के लिए चल दिए। ग्रामीण बताते हैं कि उनके आने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार होगा। लेकिन पोस्टमार्टम कराने को लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आगे क्या करना है इसका निर्णय उनकी पत्नी व पुत्र ही करेंगे।

शराब पीने से हो गई थी तबीयत खराब

मृतक की मां ने बताया कि शराब पीने से उनकी तबीयत खराब हो गई थी। उसने चक्कर आने की भी शिकायत की थी। उसके आंख से कुछ भी दिखाई दे रहा था। वहीं गांव के ही एक और व्यक्ति पिन्टू यादव की तबीयत खराब होने की बात बताई जा रही है। जिसका इलाज गोरखपुर में चलने की बात ग्रामीण बता रहे हैं। इससे पहले पकवलिया पंचायत के ही ढेबर गांव में 9 मार्च को जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई थी। लेकिन प्रशासन ने तीनों शवों का दाह-संस्कार करा दिया था।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024