गुठनी पीएचसी से आज भी निकला कोविड मरीज का शव

0

एक महिला को किया गया सीवान रेफर

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में पिछले चार दिनों से प्रतिदिन कोविड मरीज दम तोड़ रहे हैं. रविवार को एक अधेड़ पुरुष व एक बुजुर्ग महिला के बाद सोमवार को फिर एक अधेड़ ने दम तोड़ दिया तथा एक अधेड़ महिला को सीवान रेफर किया गया है. सोमवार दोपहर दरौली के हीरा पासी के पुत्र जयप्रकाश पासी का ईलाज एक सप्ताह से दरौली में चल रहा था और अचानक श्वास धीमी पड़ने की शिकायत पर गुठनी पीएचसी लाया गया. मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका. शव को लिपट कर उसकी पत्नी गायत्री देवी रोती बिलखती रही. जिससे अस्पताल परिसर में मौजूद लोग रो दिये. महिला का मायके गुठनी के नैनीजोर में है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिस कारण वह बेहतर इलाज के लिये गुठनी लेकर आयी थी. उसकी तीन बेटियां है और बेटी के शादी के लिये 10 दिन पहले जयप्रकाश ने कई गांवों का दौरा किया था और उसी क्रम में खांसी बुखार का शिकार हो गया था. जिस महिला को सीवान रेफर किया गया वह महिला गुठनी के भलुई गांव की निवासी है. उसे भी श्वास लेने का प्रॉब्लम है. जिसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कोविड मरीज होने की बात कह सीवान रेफर कर दिया. हालांकि महिला का ऑक्सीजन लेबल 92 था. परिजनों ने आग्रह किया आप कोविड यही जांच करवा दीजिये. मगर उन्होंने सिर्फ रेफर की बात कही. गुठनी क्षेत्र में लगातार हो रही मौतों ने सबको झकझोर कर रख दिया हैं.