महाराजगंज में मस्जिद के इमाम पर जानलेवा हमला, बाल बाल बचे

0

परवेज अख्तर/सीवान:
महाराजगंज शहर के नखास चौक स्थित नई मस्जिद के इमाम मो.जहांगीर आलम को असमाजिक तत्वों के द्वारा बीते बुधवार को मस्जिद मे घुस कर कनपटी पर पिस्टल रख जान से मारने का प्रयास किया गया है. इस संबंध में इमाम मो.जहांगीर आलम ने थाने में आवेदन देकर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. अपने दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि नखास चौक निवासी मो. अली के पुत्र मो. अफजल और मो. अली पिता ना मालूम ने मुझे पकड़ कर मारने लगे, तभी मो. अफजल ने मारने की नीयत से मेरे सर पर पिस्टल से मारने का प्रयास किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

तब तक वार्ड संख्या छह मोहन बाजार निवासी मो. अकबर ने मेरी हत्या की नियत से मेरे गले में रस्सी बांध खिचने लगे. इस बीच मो. अली ने मेरे पॉकेट में रखे दस हजार रुपए निकाल लिए.मेरे चीखने चिलाने की आवाज सुन मस्जिद मे आए नमाजियों ने आकर मेरी जान बचाई. इस संबंध में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि नई मस्जिद के इमाम के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.