सीवान शहरी क्षेत्र में 90 सिलाई सेंटर खोलने का निर्णय, मोहिउद्दीनपुर में उद्घाटन से शुरू हुआ अभियान

0

90 दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ एक सिलाई मशीन भी दिया जाएगा

परवेज़ अख्तर/सिवान: सीवान शहरी क्षेत्र में 90 सिलाई सेंटर खोलने का निर्णय जीवन जन सेवा सदन न्यास समिति के द्वारा लिया गया है. मोहिउद्दीनपुर में सिलाई सेंटर के उद्घाटन से इस अभियान का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी जीवन यादव ने कहा कि उनकी मंशा सीवान जिले के बेरोजगार युवतियों को रोजगार प्रदान करना है और उनको स्वावलंबी बनाना है. इस क्रम में एक केंद्र का उद्घाटन मोहिउद्दीनपुर में किया गया. जीवन यादव का कहना है कि इस अभियान के संचालन के लिए अभी तक दो ट्रेनरों का चयन किया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिनका नाम आरती देवी और श्वेता देवी है. जबकि 180 ट्रेनरों की बहाल करने की योजना है. इसको लेकर एक बैठक मंगलवार को लखरांव स्थित जीवन जन सेवा सदन न्यास समिति कार्यालय परिसर में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी जीवन यादव ने की. बैठक में मुख्य रूप से अजय चौधरी, वार्ड पार्षद संतोष यादव, चंद्रशेखर यादव, शंभू मांझी, अनिल चौरसिया, राजन शाह, मोनू गुप्ता, सोनू गुप्ता, वार्ड पार्षद लड्डू खां, मुन्ना बांसफोर, संतोष बांसफोर, स्वाति देवी, आरती देवी, राजन श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद थे.