Siwan News in Hindi ( सिवान की ताज़ा खबरें )

जरूरतमंदों के लिए एडीएम एवं आपदा पदाधिकारी से मिला प्रतिनिधिमंडल

29 वें दिन राहत वितरण का अभियान जारी

परवेज अख्तर/सिवान:- लगभग एक महीने से जरूरतमंदों को अनाज पहुँचा रहे एआईएसएफ, अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम ने जिला प्रशासन से मुलाकात कर उनके स्तर से चलाए जा रहे अभियान की जानकारी माँगी। कार्यालय में जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में प्रतिनिधिमंडल ने अपर समाहर्ता(एडीएम) रमण कुमार सिन्हा एवं आपदा पदाधिकारी संजय कुमार से मुलाकात किया।

एडीएम ने कहा कि जिला स्तर पर आपदा पदाधिकारी जबकि प्रखंड स्तर पर अंचल पदाधिकारी जरूरतमंदों के लिए समन्वय कर रहे हैं। एडीएम से वार्ता के क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने कल ब्रह्मस्थान में एक परिवार के द्वारा भुखमरी की वजह से आत्महत्या के प्रयास के मसले का जिक्र करते हुए प्रशासन को अलर्ट रहने का आग्रह किया। जबकि आपदा पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन रोज 550 भोजन का पैकेट वितरित कर रहा है। जरूरतमंदों के भोजन के लिए वीएम हाई स्कूल परिसर में भी रहने-खाने का इंतजाम है। कोई खाकर घर भी जा सकता है। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. के. एहतेशाम अहमद एवं एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार शामिल थे।

वहीं ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के छात्रों, अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम ने फूड फॉर हंगर एवं कोरोना से जंग अभियान के तहत चावल, दाल, सरसो का तेल, आलू, प्याज का पैकेट घर-घर पहुंचा रहे हैं। आज 29वें दिन टीम सिवान शहर के नया किला, कंधवारा,दखिन टोला, आनंद नगर पहुँची।

अभियान में शामिल एआईएसएफ के जिला संयोजक शशि कुमार ने कहा कि जरूरतमंदों का पता चलने पर हमलोगों की टीम घर-घर अनाज पहुँचा रही है। कोरोना से जंग में जिले में कोई भी भूखा नहीं रहे इसको लेकर हमलोग की टीम पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सह सचिव इरफान अली ने कहा कि महामारी एवं भुखमरी के खिलाफ जंग छेड़ चुके साथियो के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री की दूसरी सीरीज कल देर रात रिलीज हुई है।इस अभियान की पहुँच हर जरूरतमंद तक होगी।

अभियान में अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद,शिक्षक नेता अशोक साह,सामाजिक कार्यकर्ता अफरोज अहमद,एआईएसएफ नेता नीरज यादव, रिजवान,रजनीश सिंह, इमरान अली,मो. फिरोज, उमा चौरसिया ने अलग- अलग टीमों में राहत सामग्री वितरित किया।

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024