मांग पूरी: रक्षाबंधन की छुट्टी 30 अगस्त को था लेकिन अब 31 अगस्त को हुआ

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सीवान के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने ज़िला शिक्षा पदाधिकारी सीवान को आवदेन के माध्यम से अनुरोध किया कि जिले भर के लिए प्राथमिक/मध्य विद्यालय के शिक्षको के लिए अनुमोदित अवकाश तालिका में रक्षा बंधन निमित घोषित अवकाश तीस अगस्त है। लेकीन हिन्दू पंचांग में रक्षा बंधन पर्व इकतीस अगस्त को निर्धारित किया गया है।जिसके कारण अवकाश तालिका में संशोधन कर इकतीस अगस्त को निर्धारित किया जाय।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

WhatsApp Image 2023 08 26 at 9.04.49 PM

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने अपने स्तर से पत्र निर्गत कर शिक्षको के जायज मांग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है।जिसे लेकर जिला स्तरीय संघीय पदाधिकारियों ने स्वागत किया है। प्रमुख रुप से कार्यकारी अध्यक्ष पंचानंद मिश्र, प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह, फणिंद्र मोहन सिन्हा, राधेश्याम सिंह, विक्रमा पंडित, शंभूनाथ सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, मोहमद जैनुदीन, शमशाद अली,असगर अली, शिव सागर सिंह सहित जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर (टीपू)। शामिल हैं।

WhatsApp Image 2023 08 26 at 9.08.06 PM