सिवान में प्रदर्शन: सहारा इंडिया व अन्य नान बैकिंग चिटफंड कंपनियों से रुपये का जल्द कराएं भुगतान

0

कलेक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ: भ्रष्टाचारमुक्त बिहार मोर्चा के तत्वाधान में शुक्रवार को जिले के निवेशकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में जन आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान निवेशक शहर के गांधी मैदान में एकजुट होकर प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए जिला समाहरणालय गेट पर पहुंचे। सभी निवेशक हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लिए पीएम, सीएम, डीएम न्याय करो का नारा लगा रहे थे।इस दौरान सभी सहारा इंडिया,पर्ल्स इंडिया, विबग्योर, अल्केमिस्ट, पिनकान, ग्रीनटच इंडिया,कैमुना को-आपरेटिव सोसाइटी, राहुल हाईराइज, ग्लीटर,अनंतनिधि सोसाइटी, प्रिज्म सोसाइटी, किम फ्यूचर, डीपीयर्स एलायड, जेकेवी सोसाइटी, हालीहक कंपनी यूनिपर्ल्स, वसुंधरा, ओक इंडिया, लोटस कंपनी सहित अन्य नान बैकिंग कंपनियों से गरीब निवेशकों के पैसे का भुगतान कराने की बात कह रहे थे।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि हमलोगों की प्रमुख मांगों में नान बैकिंग चिटफंड कंपनियों से पैसे का जल्द से जल्द भुगतान कराने, ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं की शिकायत दर्ज करने के लिए विशेष काउंटर खोलने, नान बैकिंग चिटफंड कंपनियों से पीड़ित अभिकर्ताओं की रक्षा-सुरक्षा, राेजगार एवं 15-15 लाख रुपये का भुगतान करने, पीड़ित बेरोजगार अभिकर्ताओं को आत्महत्या करने पर केंद्र सरकार द्वारा 60 लाख रुपये, जिला प्रशासन द्वारा 15 लाख मुआवजा का भुगतान कराने, बैंकों में जमा राशि का शत-प्रतिशत गारंटी दिलाने, बीयूडीएस एक्ट 2019 एवं बिहार जमाकर्ता संरक्षण कानून 2016 लागू करने सहित अन्य मांगे शामिल हैं।मौके पर उपाध्यक्ष राजू कुमार,बबलू सिंह, नीरज कुमार,रिंकी देवी,सुमित्रा देवी, राजेश कुमार,धीरज सिंह, शमसुद्दीन अंसारी,उज्जवल कुमार, नैना देवी, बबली कुमारी, अनवर हुसैन, उमेश कुमार सहित सैकड़ों निवेशक मौजूद थे।