विद्युत उपकेंद्र गेट पर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत उपकेंद्र के गेट पर शनिवार को प्रखंड प्रमुख सह प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष कामोद नारायण सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बिजली की किल्लत व अलग फीडर को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। कनीय अभियंता को गुठनी बाजार के लिए फीडर अलग करने की मांग पत्र सौंपा। बता दें कि आठ महीने पहले भी एक बार गुठनी प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रमुख के नेतृत्व में बाजार के लिए अलग फीडर की मांग की थी, लेकिन आठ महीने बाद भी विभाग द्वारा फीडर अलग नहीं किया गया। मांग पत्र में बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के अपेक्षाकृत शहरी क्षेत्रों के लिए बिजली की दर महंगी होती है। दुकान के नाम से कनेक्शन लेने पर अधिक बिल का भुगतान करना पड़ता है, लेकिन लगातार कई दिनों तक शहर में बिजली की सप्लाई नहीं होने से बाजार में व्यवसायियों तथा बाजार आने वाले लोगों को परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि बाजार या देहाती क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति का भी कोई समय निर्धारित नहीं है। इस मौके पर उपस्थित कनीय अभियंता योगेश कुमार ने बताया कि आपलोगों की शिकायत दर्ज कर लिया गया है। आपका आवेदन वरीय अधिकारियों को पहुंचा दिया जाएगा। वरीय पदाधिकारियों के आदेश मिलने पर ही बाजार की फीडर अलग कर दिया जाएगा। मौके पर हरिश्चंद्र जायसवाल, अफजल हुसैन बागी, बबन यादव,दिलीप गुप्ता, मनीष जायसवाल, घुरा बैठा, डॉ. मुकुल वर्मा, गुलाम रसूल उर्फ मुंशी मियां, शिवगुलाम प्रसाद, अमर प्रसाद,रामजी प्रसाद, शंभू विश्वकर्मा, जितेंद्र जायसवाल, आशनी वर्णवाल,अरविंद सिंह, संजय गुप्ता, मिंटू सिंह, राजेश पटेल, सुनील ठाकुर,श्रीनिवास गुप्ता समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali