Tarwara Hindi News

लॉक डाउन में छूट के बावजूद भी तरवारा के बाजारों में नही लौटी रौनक, कपड़ा व्यवसाईयों में सबसे ज्यादा इसका असर

परवेज अख्तर/सिवान :- कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर करीब 2 माह बाद लॉक डाउन में सरकार के आदेश के बाद छूट मिलने के बावजूद जिले के जी.बी नगर थाना क्षेत्र के सबसे चर्चित बाजार, तरवारा में चहल कदमी नहीं दिख रही है।हालांकि बाजार स्तिथ जरूरत की दुकानों में तो भीड़-भाड़ अच्छी खासी देखी जा रही है।लेकिन कोरोना वायरस महामारी को लेकर सबसे ज्यादा बुरा असर कपड़ा के व्यवसाईयों पर पड़ा हुआ है।दुकानदार समयानुसार अपनी-अपनी दुकानें तो खोल रहे हैं पर जैसा कपड़ें की दुकानों पर भीड़-भाड़ होनी चाहिए वैसा देखने को नहीं मिल रहा है।

बाजार स्तिथ रज़ा गारमेंट्स के प्रो. तौसीफ रज़ा ने कहा कि देश मे अचानक आई कोरोना वायरस जैसी महामारी ने आम से लेकर खास तक के लोगों को झकझोर कर रख दिया है।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में हम सभी दुकानदार समय से अपनी-अपनी दुकानें खोलते है लेकिन वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते सुदूर इलाके से लोग आने से परहेज कर रहे है।वहीं आमिर रेडीमेंड के प्रो.आमिर बाबू ने कहा कि अगर कोरोना वायरस जैसी महामारी ने देश मे पांव नही पसारती तो यह लगन का सीजन था।बाजार में पैर रखने तक के जगह नही मिलता।

उन्होंने कहा कि दुकानें तो खुल रही है पर बिक्री कोई खास नही हो रही है।ग्राहक गंजी,गमछा तथा नाइटी खरीदने के लिए आ रहे है।वहीं शबनम रेडीमेंड के प्रो.इमरान आलम ने कहा कि जबसे लॉक डाउन में थोड़ी छूट मिली है उस समय से आज तक सिर्फ जरूरतमंद सामानों की खरीद के लिए ही ग्राहकों का आना -जाना लगा हुआ है।उन्होंने कहा कि प्रशासनिक आदेश का अनुपालन करते हुए हम सभी दुकानदार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सामानों की बिक्री कर रहे।

क्या कहते है थानाध्यक्ष

जी.बी नगर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि बाजार के सभी दुकानदार नियमानुसार अपनी-अपनी दुकानें खोल रहे है।और समय सारणी के हिसाब से दुकानें बंद भी कर दे रहे है।श्री सिंह ने आम लोगों से यह अपील करते हुए कहा कि नियम का अनुपालन जब तक आप और हम नही करेंगे।तब तक हम सभी सुरक्षित नहीं रह पाएंगे।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024