लॉक डाउन में छूट के बावजूद भी तरवारा के बाजारों में नही लौटी रौनक, कपड़ा व्यवसाईयों में सबसे ज्यादा इसका असर

0
dukandar

परवेज अख्तर/सिवान :- कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर करीब 2 माह बाद लॉक डाउन में सरकार के आदेश के बाद छूट मिलने के बावजूद जिले के जी.बी नगर थाना क्षेत्र के सबसे चर्चित बाजार, तरवारा में चहल कदमी नहीं दिख रही है।हालांकि बाजार स्तिथ जरूरत की दुकानों में तो भीड़-भाड़ अच्छी खासी देखी जा रही है।लेकिन कोरोना वायरस महामारी को लेकर सबसे ज्यादा बुरा असर कपड़ा के व्यवसाईयों पर पड़ा हुआ है।दुकानदार समयानुसार अपनी-अपनी दुकानें तो खोल रहे हैं पर जैसा कपड़ें की दुकानों पर भीड़-भाड़ होनी चाहिए वैसा देखने को नहीं मिल रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

dukandar

बाजार स्तिथ रज़ा गारमेंट्स के प्रो. तौसीफ रज़ा ने कहा कि देश मे अचानक आई कोरोना वायरस जैसी महामारी ने आम से लेकर खास तक के लोगों को झकझोर कर रख दिया है।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में हम सभी दुकानदार समय से अपनी-अपनी दुकानें खोलते है लेकिन वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते सुदूर इलाके से लोग आने से परहेज कर रहे है।वहीं आमिर रेडीमेंड के प्रो.आमिर बाबू ने कहा कि अगर कोरोना वायरस जैसी महामारी ने देश मे पांव नही पसारती तो यह लगन का सीजन था।बाजार में पैर रखने तक के जगह नही मिलता।

dukandar

उन्होंने कहा कि दुकानें तो खुल रही है पर बिक्री कोई खास नही हो रही है।ग्राहक गंजी,गमछा तथा नाइटी खरीदने के लिए आ रहे है।वहीं शबनम रेडीमेंड के प्रो.इमरान आलम ने कहा कि जबसे लॉक डाउन में थोड़ी छूट मिली है उस समय से आज तक सिर्फ जरूरतमंद सामानों की खरीद के लिए ही ग्राहकों का आना -जाना लगा हुआ है।उन्होंने कहा कि प्रशासनिक आदेश का अनुपालन करते हुए हम सभी दुकानदार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सामानों की बिक्री कर रहे।

dukandar

क्या कहते है थानाध्यक्ष

जी.बी नगर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि बाजार के सभी दुकानदार नियमानुसार अपनी-अपनी दुकानें खोल रहे है।और समय सारणी के हिसाब से दुकानें बंद भी कर दे रहे है।श्री सिंह ने आम लोगों से यह अपील करते हुए कहा कि नियम का अनुपालन जब तक आप और हम नही करेंगे।तब तक हम सभी सुरक्षित नहीं रह पाएंगे।