सिवान में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कई पंचायत होंगे सील, प्रशासनिक तैयारी जोर शोर से

0
चौकी हसन

जिला प्रशासन के आदेश पर इन गाँव के तीन किलोमीटर की परिधि में आने वाले सभी गाँव और पंचायतो को काँटेनिमेन्ट जोन घोषित कर सील करने की तैयारी

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जी. बी. नगर व बड़हरिया थाना पुलिस की बढ़ी बेचैनी

परवेज अख्तर/सिवान :- सिवान में कोरोना वायरस को लेकर आम जनमानस में खलबली उस समय मच गई कि जब मंगलवार की देर रात आए रिपोर्ट में सिवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के अलग-अलग गाँव से 6 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई।हालांकि संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद प्रशासनिक महकमे में भी खलबली है।रातो रात जिला प्रशासन ने प्रखंड प्रशासन से सीधा संपर्क कर कई दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। उधर जिला प्रशासन के दिशा निर्देश के आलोक में प्रखंड प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लग चुकी है। बता दें कि जिस गाँव में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है उस गाँव को सील करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।सील करने की प्रक्रिया में स्थानीय पुलिस भी लगी हुई है।

order regarding Conraintine Block Barharia Padrauna Kailgarh 02 06 2020 1

order regarding Conraintine Block Barharia Padrauna Kailgarh 02 06 2020 2

order regarding Conraintine Block Barharia Padrauna Kailgarh 02 06 2020 3

 

आपको बता दूं कि जिस गाँव में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है उनमें क्रमशः सिवान जिले के बड़हरिया पंचायत के मुर्गियां टोला से 1, पडरौना पंचायत के मिरसुरहियां और जगतपुरा मठिया से एक-एक, कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के मलिकटोला से एक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। वही जी. बी. नगर थाना के चौकी हसन पंचायत के साह साहेब के टोला गाँव से भी 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। चौकी हसन से पाए गए दोनों मरीज महाराष्ट्र के भिवंडी से आए थे और होम क्वांरटाइन में रह रहे थे। वही अन्य सभी मरीजो की ट्रेवल हिस्ट्री भी राज्य से बाहर की बताई जा रही है।

order regarding Conraintine Block Barharia Chaukihasan 02 06 2020 1 order regarding Conraintine Block Barharia Chaukihasan 02 06 2020 2 order regarding Conraintine Block Barharia Chaukihasan 02 06 2020 3सभी संक्रमित होम क्वांरटाइन में रह रहे थे।जिला प्रशासन के आदेश पर इन गाँव के तीन किलोमीटर की परिधि में आने वाले सभी गाँव और पंचायतो को काँटेनिमेन्ट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है। इस जोन में न ही किसी को बाहर जाने की अनुमति होगी और न ही कोई बाहर से प्रवेश कर पाएगा। 6 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सील हुए पंचायतो में बड़हरिया, कैलगढ़ दक्षिण, नवलपुर, सदरपुर, हरदोबारा, रसूलपुर, सुंदरपुर पंचायत के साथ-साथ चौकी हसन पंचायत के 3 किलोमीटर की परिधि में आने वाले सिकंदरपुर, दीनदयालपुर, लालगढ़ हरिहरपुर और पचरुखी प्रखंड के एक पंचायत शामिल है।