जीरादेई में दिव्यांगता जांच शिविर का 30 जून को होगा आयोजन

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: समावेशी शिक्षा प्रभाग व जिला चिकित्सा पदाधिकारी के संयुक्त निर्देश पर 6 से 18 वर्ष के दिव्यांग विद्यार्थियों को यूडीआईडी कार्ड बनवाने व नवीनीकरण के लिए जिले में 22 जून से प्रखंडवार विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है.जिसमें चिकित्सकों के विशेष टीमो के द्वारा जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने का कार्य जारी है. इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीरादेई पर 30 जून को दिव्यांगता शिविर आयोजित किया जाएगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

संबंधित कैम्प में मेडिकल टीम के तहत एक आर्थोपेडिक सर्जन, एक ईएनटी सर्जन व एक नेत्र विशेषज्ञ को प्रतिनियुक्त किया गया है.शत प्रतिशत दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत कराने को लेकर जीरादेई बीईओ विजेंद्र प्रसाद ने प्रखंडाधीन संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक,बीआरपी व समावेशी शिक्षक अशोक कुमार सिंह को निर्देशित किया है.वही दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए पासपोर्ट साइज दो फोटो, आधार नंबर,ऑनलाइन आवेदन पत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र व शपथ पत्र का होना जरूरी है.