जीरादेई में वार्षिक मूल्यांकन के लिए हुआ उत्तर-पुस्तिकाओं का वितरण

0

परवेज़ अख्तर, जीरादेई-: सरकारी स्कूलों में 12 मार्च से 18 मार्च तक दोनों पालियों में वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन प्रारंभ होगा। जिसके लिए शनिवार को बीईओ शमसी अहमद खां के निर्देशन में प्रखंड के सभी 9 संकुल संसाधन केन्द्रों के लिए प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका का वितरण किया गया। बता दें कि 19 मार्च से 31 मार्च तक कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा. तत्पश्चात 5 अप्रैल को शिक्षक-अभिभावक की बैठक कर सभी बच्चों को प्रगति पत्रक का वितरण किया जाएगा. बलईपुर संकुल समन्वयक प्रकाश कुमार ने सभी प्रधानाध्यापकों से मूल्यांकन प्रारंभ होने से पूर्व बच्चों से पाठ्य-पुस्तकें वापस लेने की अपील की।
मौके पर लेखापाल विकास कुमार सिंह, कंप्यूटर अॉपरेटर दीपक कुमार द्विवेदी, बीआरपी अब्दुल माजीद, संकुल समन्वयक प्रकाश कुमार, प्रेम किशोर पाण्डेय, जुनेद अली, मनोज कुमार सिंह, शमशाद अली अंसारी, राजकिशोर ठाकुर, शंभू प्रसाद, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)