दारौंदा के 18 छठ घाटों पर तैनात रहेंगे गोताखोर

0

19 नवंबर की शाम व 20 नवंबर की सुबह तक छठ घाट पर रहेगी तैनाती

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा अंचल कार्यालय परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी दीनानाथ कुमार ने प्रशिक्षित गोताखोरों के साथ बैठक की। इस दौरान गोताखोरों को विभिन्न छठ घाटों पर तैनाती पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अंचल के 18 तालाब स्थित छठ घाटों पर छठ व्रतियों व उनके स्वजनों की सुरक्षा के लिए 19 नवंबर की शाम एवं 20 नवंबर की सुबह छठ पूजा के दौरान गोताखोरों की तैनाती की गई है। इस पर आवश्यक गोताखोरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

सीओ ने बताया कि पिनर्थू खुर्द स्थित तालाब के किनारे मनोज कुमार राम, रुकुंदीपुर तालाब के किनारे भानू प्रताप सिंह, पसीवर तालाब के किनारे कुंदन कुमार सिंह, जलालपुर कचहरी तालाब के समीप अनिल कुमार यादव और परमात्मा राम, बगौरा शिवालय पोखरा के समीप चौधरी चरण यादव एवं विवेक कुमार, भीखाबांध शिव मंदिर तालाब के समीप अयोध्या राम,अभुई तालाब के समीप अमित कुमार यादव, सिरसांव मठिया तालाब के समीप राजीव कुमार भारती, बीआरसी समीप तालाब पर रवींद्र कुमार गुप्ता, संजीव कुमार भारती, अमित कुमार, लीला साह के पोखरा के समीप भानू प्रताप सिंह, पुरैना पोखर सहदौली में भरत महतो, पुपहिया पोखरा घाट पर अभय कुमार यादव, बालबंगरा काली स्थान के समीप अमरजीत राम, पूर्वी हड़सर शिव मंदिर के समीप संजीव कुमार भारती, नवलपुर छठ घाट के समीप शिवजी राम एवं मुनमुन शर्मा, रमसापुर सामूहिक छठ घाट के समीप सुमित कुमार सिंह, अभुई शिवमंदिर तालाब के समीप दिलीप कुमार राम, रमसापुर छठ घाट के समीप अमरजीत राम एवं प्राथमिक विद्यालय उस्ती गांव स्थित तालाब के समीप मिथिलेश कुमार राम एवं वीरेंद्र कुमार राम, मड़सरा छठ घाट के समीप शैलेश कुमार राम, ढेबर छठ घाट के समीप राजेश कुमार राम तैनात रहेंगे। इसके लिए सभी को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया है। वहीं इसके अलावा विभिन्न छठ घाटों पर साफ-सफाई रंग-रोगन कर लिया गया है।