घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतें में फिर हुआ इजाफा, अब देने होंगे इतने रुपये

0
gas

नई दिल्ली: हाल के कुछ माह में महंगाई दर में काफी अधिक वृद्धि देखने को मिली है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने घरेलू गैस के दामों में एक बार फिर इजाफा हो गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक आज यानी 4 फरवरी से उपभोक्ताओं को 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। इस बार 25 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाए गए हैं। इसके लिए दिल्ली में 719 रुपये प्रति सिलेंडर, कोलकाता में 745.50 रुपये प्रति सिलेंडर, मुंबई में 710 और चेन्नई में 735 रुपये प्रति सिलेंडर देना होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होते हैं। इस बार एक फरवरी को व्यावसायिक सिलिंडर के दामों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन घरेलू गैस के दामों में बदलाव नहीं किया गया था। लेकिन आज इसके दाम भी दाम छह रुपये प्रति सिलिंडर घट गए हैं।

अमूमन ऐसा होता है कि कंपनिया प्रत्‍येक माह की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं और उनकी जानकारी भी सार्वजनिक करती हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। सिर्फ 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में बदलाव हुआ, लेकिन 14 किलोग्राम वाले का दाम यथावत रहा है।

19 किलोग्राम वाले Commercial Gas सिलेंडर की नई कीमत

  • Delhi में 1533.00
  • Kolkata में 1598.50
  • Mumbai में 1482.50
  • Chennai में 1649.00

1 फरवरी को बदलाव के बाद क्या थी कीमत

  • Delhi 1539.00
  • Kolkata 1604.00
  • Mumbai 1488.00
  • Chennai 1654.50

14 किलोग्राम वाले सिलेंडर के पुराने दाम

January 1, 2021

  • Delhi 694.00
  • Kolkata 720.50
  • Mumbai 694.00
  • Chennai 710.00