दहेज के लिये विवाहिता की जहर देकर हत्या, प्राथमिकी दर्ज

0
dowry

परवेज़ अख्तर/सीवान:- दहेज के दरिंदों ने दहेज की मांग पूरी नही होने पर एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। घटना का अंजाम देने के बाद ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़ फरार हो गए। यह घटना जिले के बड़हरिया थाना के नबीगंज गांव की है। बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के सोरहइया बाजार की रहने वाली युवती की शादी गत 18 दिसम्बर 2018 को सीवान के बड़हरिया थाना के नबीगंज निवासी इकलाख अहमद के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को बराबर परेशान और प्रताड़ित करने लगे. जिससे तंग होकर वह अपने पिता के साथ लखनऊ चली गयी थी और वहीं रह रही थी. परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले विवाहिता का पति इकलाख अहमद लखनऊ जाकर उससे विदा कराकर घर लाया था और इसके बाद जहर देकर उसकी हत्या कर सभी लोग फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़हरिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है।पुलिस ने मृतिका के पिता के लिखित आवेदन पर दहेज के लिये जहर देकर मार देने से सम्बंधित एक नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।जिसमे मृतिका के सभी ससुराल वालों को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali