सिवान में चेहल्लुम व महावीरी अखाड़ा जुलूस मेला को लेकर ड्रोन से हुई छतों की निगरानी

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
चेहल्लुम एवं महावीरी अखाड़ा जुलूस मेला को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। रविवार को शहर में एसडीपीओ फिरोज आलम के नेतृत्व में नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम सहित अन्य पदाधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण किया और सुरक्षा का जायजा लिया। पर्व में सुरक्षा को लेकर किसी तरह की चूक ना हो, इसको लेकर पुलिस प्रशासन शहर की निगरानी ड्रोन कैमरे से कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शहर के विभिन्न मोहल्लों में जब ड्रोन कैमरा को उड़ाया गया तो लोग उसे देखने के लिए एकत्रित हो जा रहे थे। ड्रोन कैमरे से यह देखा गया कि किसी के छत पर ईंट और पत्थर या कोई हथियार तो नहीं रखा गया है। कैमरे की मदद से एक-एक छत की अच्छे तरीके से नगर थाना इंस्पेक्टर ने खुद से निगरानी की। इसके साथ ही लोगों को भाईचारा का संदेश देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से दोनों पर्व मनाने की सभी से अपील किया।