चुनाव:- दारौंदा में अ‌र्द्धसैनिक बलों के ठहराव के लिए पांच स्थल का हुआ चयन

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
दारौंदा विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए अ‌र्द्धसैनिक बलों के ठहराव के लिए पांच स्थल का चयन किया गया है। इस संबंध में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हर सैनिक बलों के ठहरने वाले जगहों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि सर्वोदय मध्य विद्यालय रामगढ़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मड़सरा, मध्य विद्यालय बगौरा, बिहार सरकार पंचायत भवन रुकुंदीपुर एवं मध्य विद्यालय अगरौली का चयन अ‌र्द्धसैनिक बलों के ठहराव के लिए किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक शहाबुद्दीन अंसारी, रामानंद ठाकुर, अभिनाथ यादव, मनोज कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद को चयन स्थल की साफ सफाई की जिम्मेदारी दी गई हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सभी बूथों पर अ‌र्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर अतिरिक्त भवनों या कमरों की आवश्यकता होगी तो समय पर उपलब्ध कराई जाएगी।