हाजीपुर के 220 केवी ग्रिड में एसएफ 6 गैस लीक होने से बिजली रही ठप

0

परवेज अख्तर/सिवान : हाजीपुर स्थित 220 केवी विद्युत ग्रिड में एसएफ 6 गैस लीक हो जाने से बुधवार की सुबह जिले में अचानक चार घंटे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। अचानक ग्रिड में सप्लाई ठप होने से एकाएक अधिकारियों में बेचैनी बढ़ गई। आनन फानन में अधिकारियों ने इसकी जानकारी जब जुटाई तो पता चला कि हाजीपुर के 220 केवी विद्युत ग्रिड को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एसएफ गैस ( सल्फर हेक्साक्लोराइड) में लिकेज हो रहा है। इस कारण विद्युत की सप्लाई ग्रिड को नहीं हो पा रही है। गैस लिक होने के कारण छपरा, सिवान में आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही। वहीं रेलवे में भी इस कारण विद्युत की सप्लाई आधे घंटे तक बाधित रही। मामले में कार्यपालक अभियंता ग्रिड शशांक शेखर ने बताया कि हाजीपुर स्थित 220 केवी विद्युत ग्रिड में कंरेट को नियंत्रित करने के लिए एसएफ 6 गैस होता है वह लीक हो गया था। इस कारण हाजीपुर से ही विद्युत सप्लाई छपरा और सिवान में ठप रही। हाजीपुर से आमनौर और फिर छपरा के बाद सिवान पहुंचती है। हाजीपुर से लाइन बंद होने से छपरा, सिवान व रेलवे की सप्लाई बंद हो गई। बाद में सिवान ग्रिड ने गोपालगंज और मशरख से पावर लेकर रेलवे को सप्लाई दिया और छपरा से रघुनाथपुर से सप्लाई लेकर रेलवे को आपूर्ति की। लेकिन इस व्यवस्था में आधे घंटे तक रेलवे की विद्युत आपूर्ति ठप रही। रेलवे में आधा घंटा 12:30 से 13:05 तक सप्लाई बंद रही, जबकि शहर में 12:30 से 4 बजे तक सप्लाई ठप रही। इस दौरान जिले को 20 मेगावाट बिजली मिली, जिसे रोटेशन के आधार पर चलाया गया, शाम चार बजे के बाद स्थिति सामान्य हो गई। वहीं रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर गोपाल कुमार ने बताया कि जिले से विद्युत सप्लाई आधे घंटे के लिए ठप थी, इस कारण यूपी से सप्लाई लेकर आपूर्ति बहाल की गई। परिचालन में कोई परेशानी नहीं आई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali