बसंतपुर में विभिन्न जगहों से हटाया गया अतिक्रमण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम, सीओ सुनील कुमार व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने महावीरी झंडा मेला में सड़क दुर्घटना से निजात पाने के लिए सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटवाया। यह कार्य पूरे बाजार में जारी रहा। अभियान को लेकर प्रशासन ने भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की थी। करीब एक किलोमीटर के दायरे में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया। नवगठित नगर पंचायत के सड़क के किनारे नाले पर अवैध ढंग से लगे फुटपाथ की दुकानों को भी हटाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इधर अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया। जिन्हें प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव, पूर्व प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश सिंह, सरपंच प्रतिनिधि रवींद्र सिंह, बीडीसी मनोज प्रसाद सहित आदि जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। बीडीओ ने कहा कि सड़क के बगल में अतिक्रमण हटने से आवागमन सही ढंग से बहाल हो जाएगा। अब सड़क दुर्घटना की आशंका कम हो जाएगी। महावीरी झंडा मेला को लेकर सड़क दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए स्थानीय प्रशासन द्वारा इसे अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।