खनिज अधिकारी के तीन ठिकानों पर एक साथ EOU की टीम का छापा….

0

पटना: बिहार में लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में एक बार फिर बड़े अधिकारी का नाम सामने आया है। बिहार की आर्थिक अपराध इकाई द्वारा आज पटना के खनिज विकास पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के ठिकानों पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची है। 2006 बिहार में लोक सेवक के रूप में कार्यरत सिंह प्रसाद सिन्हा पर आरोप है कि उन्होंने आय से 68.32 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है जो लगभग 89 लाख 88 हजार रुपए है। जो उन्होंने बालू के अवैध उत्खनन परिवहन व भंडारण तथा गैर कानूनी व्यापार अर्जित की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उनके खिलाफ कोर्ट के आदेश पर बीते 17 तारीख को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था आज उनके तीन ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। इनमें औरंगाबाद स्थित पैतृक गांव योद्धा बिगहा, पटना के रूपसपुर इलाके में स्थित वेद नगर मोहल्ले के किराए के मकान में, यहां उनका परिवार रहता है तथा पटना के विकास भवन सचिवालय स्थित कार्यालय में छापेमारी की जा रही है।