सर्वशिक्षा कार्यालय के सभागर में चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
sarvshiksha abhiyan

परवेज अख्तर/सिवान : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को सर्वशिक्षा अभियान के सभागार में प्रखंडों से चुन कर आए छात्र-छात्राओं के बीच जिलास्तर चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता में अनुपमा प्रथम, मुस्कान कुमारी द्वितीय, काजल कुमारी तृतीय रही। जबकि वाद-विवाद प्रतियोगिता में निलू सिंह प्रथम, अर्जुन कुमार द्वितीय, दिनेश प्रसाद तृतीय स्थान पर रहे। इधर शहर के ललित बस स्टैंड परिसर में परिवहन विभाग ने निश्शुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल समेत अन्य चिकित्सा कर्मियों ने सौ चालकों की आंख जांच की। चिकित्सकों ने बताया कि सौ में 59 चालकों को चश्मा की दरकार है। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी कृष्णमोहन सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार, उमेश उपाध्याय, रंजीत कुमार,रमेश कुमार, रितेश कुमार बबलू, निर्णाय मंडल में रामाजी पंडित, राकेश कमार, प्रोमद कुमार, राजन पंडित, सुजीत कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एमवीआइ ने की 37 वाहनों की जांच

गोपालगंज मोड़ स्थित एमवीआइ अर्चना कुमारी ने रविवार को 37 दो पहिया वाहनों की जांच की। जांच के दौरान दस हजार तीन सौ रुपये जुर्माना की राशि वसूल की गई। वाहन चेकिंग से बाइक चालकों में हड़कंप दिखा।