अब अति पिछड़ा छात्र निशुल्क कर सकेंगे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

0
ati pichhda

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के जेआरएस कॉलेज में शुक्रवार को बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त व विकास निगम पटना के तत्वावधान में अतिपिछड़ा व पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रशिक्षण केंद्र का जिला कल्याण पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अब पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों को प्रशिक्षण केंद्र में निश्शुल्क बीपीएससी, यूपीएससी, रेलवे, बैंकिंग, एमएससी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। इसमें दो बैच का फिलहाल प्रशिक्षण होगा। एक बैच में 60 छात्र-छात्राएं शामिल रहेंगी। हर बैच में 60 फीसदी अतिपिछड़ा तथा 40 फीसदी पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए सीट आरक्षित रहेगा। एक शिक्षक को आठ घंटी पढ़ाने पर पांच सौ रुपया की दर से राशि भुगतान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला कल्याण शाखा से मैं खुद या हमारे कर्मी प्रशिक्षण संचालन समिति में शामिल रहेंगे। जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी ने कहा कि सुदूर क्षेत्र के मेधावी छात्रों को इससे लाभ मिलेगा। जल्द ही प्रबंधकारणी समिति का गठन किया जाएगा। मौके पर निदेशक प्रो. जयराम यादव, सुनिल कुमार, मुसाफिर शर्मा, ललन प्रसाद, सत्यनारायण ठाकुर, राजीव रंजन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कमलेश कुमार सहित कई छात्र शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali