सीवान में दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत, दो युवक गंभीर

0

दोस्त से मिलने गया था बाइक सवार युवक

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा धाम के समीप शनिवार की दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में घायलों की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के मराछी गांव निवासी अच्छे मिश्रा के 26 वर्षीय पुत्र पुत्र मनीष मिश्रा जबकि जीरादेई थाना क्षेत्र के संतु बनथु गांव के रहने वाले 24 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार दोनों युवकों को मैरवा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति गंभीर बताते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जिसके बाद पीड़ित के परिजन घायलों को वहां से लेकर सीवान पहुंचे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

जहां मौजूद चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताया. इसके बाद उनकी बेहतरीन इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर घटना के बाद मैरवा थाने की पुलिस ने घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दिया. इधर हादसे में बच्चों की घायल होने की जानकारी के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गया है. घटना के संबंध में नौतन थाना क्षेत्र के मराछी गांव निवासी पीड़ित मनीष मिश्रा के परिजनों ने बताया कि मनीष अपने घर से मैरवा धाम के समीप बाइक लेकर अपने एक दोस्त से मिलने के लिए गया था. वह घर पर बोलकर गया था कि वह अपने एक दोस्त से मिलने जा रहा है. वह उसे लेकर घर आएगा. तब तक यह घटना घटित हो गई.