किसान चौपाल का हुआ आयोजन

0
kishan

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के कटेया प्रखंड के रामदास बगहीं पंचायत अंतर्गत मझवलिया गांव में गुरुवार के दिन प्रखंड कृषि पदाधिकारी धर्मपाल ओझा के अध्यक्षता में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इसका संचालन कृषि समन्वयक आनंद राय ने किया। इस अवसर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए सरकार वचनबद्ध है। वहीं कृषि समन्वयक आशुतोष कुमार सिंह, समर विजय राय एवं उमेश कुशवाहा ने बीज ग्राम योजना, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना ,श्री विधि ,जैविक खेती, मिट्टी जांच ,कृषक हित समूह, कृषि यंत्रीकरण, बागवानी, मत्स्य पालन ,बकरी पालन, गाय पालन व अन्य योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। मौके पर पंचायत के सरपंच नर्वदेश्वर ठाकुर,अवधेश साह, बलिराम गुप्त, संजय मिश्र,तारकेश्वर मिश्र,रविन्द्रनाथ पांडेय,अवध पांडेय, अजय मिश्र,कृष्णा मिश्र,सुनील दीक्षित,उमेश कुशवाहा,बसंत बैठा, जितेंद्र बैठा के अलावे सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali