फिरोजपुर, रघुनाथपुर तथा गोरेयाकोठी में रहा क्रिकेटरों को जलवा

0

परवेज अख्तर/सिवान : स्टार क्रिकेट क्लब फिरोजपुर द्वारा आयोजित मैच का फाइनल मुकाबला हुसैनगंज बनाम फिरोजपुर के बीच रविवार को खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि कैफ क्रिकेट एकेडमी के संस्थापक मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी उपस्थित थे। टॉस जीतकर फिरोजपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 59 बनाई। जवाब में खेलने उतरी हुसैनगंज की टीम ने 11 ओवर जीत का लक्ष्य हासिल कर दो विकेट से मैच जीत कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच तथा तथा मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार हुसैनगंज की टीम के खिलाडी मो. इश्तेयाक को दिया गया। इस मौके पर ट्रॉफी, पुरस्कार व नकद राशि देकर सम्मानित किया। मौके पर क्लब के सदस्य एवं सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नेपाल को हरा रघुनाथपुर की टीम सेमीफाइनल में

रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद खेल मैदान में रविवार को एसबीएस राज्यस्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रघुनाथपुर की टीम ने नेपाल की टीम को 19 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। टॉस जीतकर रघुनाथपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाई। जवाब में खेलने उतरी नेपाल की टीम ने 18.2 ओवर में 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार रघुनाथपुर की टीम 19 रन से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रघुनाथपुर टीम के खिलाड़ी रवि शर्मा को दिया गया। कमेंट्री सुजीत कुमार निराला व सोनू मिश्रा, अंपायरिंग देवेंद्र सिंह व रिजवान अहमद, स्कोरिग राजा, मनीष चौरसिया ने किया। संचालन अमित चौरसिया ने किया। टूर्नामेंट के अध्यक्ष मनोज यादव व सचिव अभिषेक चौरसिया ने बताया कि सोमवार को सिवान व रघुनाथपुर जूनियर टीम के बीच मैच खेला जाएगा। इस मौके विनय गुप्ता, रामेश्वर सोनी, नागेंद्र मांझी, हरिश्चंद्र प्रसाद चौरसिया, पूर्व सरपंच जमीर, देव मुनि तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

क्रिकेट टूर्नामेंट में चमनपुरा की टीम का कब्जा

गोरेयाकोठी प्रखंड के हरपुर गांव में रविवार को लक्ष्मण प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुस्तफाबाद बनाम चमनपुरा की के बीच खेला गया। इस दौरान चमनपुरा की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान पार्षद सारण वीरेंद्र नारायण यादव, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र स्टूडेंट के संयोजक भरत प्रसाद, अध्यक्ष जिला माध्यमिक शिक्षक संघ विद्यासागर विद्यार्थी, परीक्षा सचिव जिला माध्यमिक शिक्षक संघ नागेंद्र प्रसाद सिंह, मंडल सचिव सोनपुर अवधेश प्रसाद, मोतीलाल शर्मा, हनुमान जी, सुनील कुमार,जिला माध्यमिक शिक्षक संघ श्री विवेक कुमार वर्मा उर्फ हनी वर्मा, राजद नेता डॉ. दिनेश पाल नंदलाल सिंह कॉलेज जैतपुर आदि मौजूद थे।