टिकरी गांव में किशोर की हत्या मामले में सात के विरुद्ध प्राथमिकी, जांच शुरू

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में 2 नवंबर की सुबह नहर के किनारे गड्ढे में टिकरी निवासी जितेंद्र प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार का शव ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया था। इस मामले में मृतक के पिता जितेंद्र प्रसाद ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही गांव के श्रवण कुमार गोड़, राजेश गोड़, रामबाबू गोड़, लक्षमण गोड़, संतोष गोड़, सुमित्रा देवी व सुनीता देवी पर हत्या का आरोप लगाया है। उसने आवेदन में कहा है कि गुरुवार को मेरा पुत्र सुजीत चिउरा लेने के लिए बाजार गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

देर तक जब घर नहीं लौटा तो उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसी बीच सोमवार की सुबह नहर में सुजीत का शव मिला। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले सुजीत का बड़ा भाई प्रेम प्रसंग के मामले में गांव की एक लड़की को लेकर भाग गया था, जिसके प्रतिशोध में यह घटना हुई है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस एक अभियुक्त श्रवण कुमार गोड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।