पचपकड़िया गांव के 9 वर्षीय सिराजुद्दीन हवारी निर्मम हत्या कांड में महिला चौकीदार नासरीन परवीन समेत तीन के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी

0
  • पुलिस कप्तान श्री शैलेश कुमार सिन्हा स्वयं कर रहे हैं हत्याकांड कि अपने स्तर से जांच
  • दर्ज कांड के तीनों आरोपियों ने एक षड्यंत्र व साजिश रच कर अपराधियों से मिलकर सिराजुद्दीन हवारी की करा दी है हत्या

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के काला डुमरा गांव के चंवर से रविवार को पचपकड़िया गांव के बाबुजान धोबी के 9 वर्षीय पुत्र सिराजुद्दीन हवारी निर्मम हत्या कांड की प्राथमिकी मृतक के पिता बाबू जान धोबी के लिखित आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अपनी अनुसंधान को प्रारंभ कर दी है।दर्ज प्राथमिकी में पचपकड़िया गांव के महिला चौकीदार स्वर्गीय मेराज साई के पत्नी नासरीन परवीन,स्वर्गीय असगर साई के पुत्र खुर्शीद साई तथा खुर्शीद साई के पुत्र दानिश साई को आरोपित किया है।मृतक के पिता ने अपने आवेदन में यह उल्लेख किया है कि मेरे पुत्र सिराजुद्दीन हवारी को पुरानी गंवई द्वेष को लेकर एक सोची समझी साजिश के तहत अपहरण कर हत्या कराकर साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसके शव को काला डुमरा गांव के चंवर स्थित ढैंचा के खेत में में फेंक दी गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 07 04 at 8.33.44 PM

दर्ज प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया है कि दर्ज कांड के नामजद आरोपी महिला चौकीदार नासरीन परवीन पूर्व से ही तरह तरह की धमकी देते आ रही थी।बतादें की नामजद अभियुक्त खुर्शीद साई ने अपने पिता चौकीदार असगर साई को पूर्व में चाकू से गोंद कर मौत के घाट उतार दिया था। पिता हत्याकांड में वह जेल में बंद था लेकिन जमानत पर वह जेल से छूटकर घर आया था।जबकि महिला चौकीदार नासरीन परवीन अपने पति मेराज साई के निधन के बाद स्थानीय थाना में अनुकंपा के आधार पर चौकीदार के पद पर वर्तमान समय में कार्यरत थी।जो अवैध रूप से थाने के रिश्ता में पासपोर्ट का काम देखती थी।लेकिन वरीय पुलिस पदाधिकारी के संज्ञान में आते हीं इसे थाने के सिरिस्ता से हटाकर बैंक ड्यूटी पर लगाया गया था।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता बाबुजान धोबी के लिखित शिकायत पर तीन के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

दर्ज प्राथमिकी के आलोक में नामजद अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।नामजद सभी अभियुक्त घर छोड़ कर फरार है।आगे की कार्रवाई वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में की जाएगी।वही घटना के 2 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मृतक के परिजन सदमे से नहीं उबर पा रहे हैं।अपने खोए लाडले के गम में परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।अभी भी परिजनों के रोने बिलखने की आवाज से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।क्षेत्र के लोग भी इस घटना को लेकर काफी मर्माहत हैं।