मैरवा में कपड़े की दुकान में लगी आग, पांच लाख का नुकसान

0
  • शरारती तत्वों के घटना में शामिल होने की लोग जता रहे आशंका
  • दुकान जलाने की पुलिस से दुकानदार ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ की शिकायत

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा नगर के शाही काम्प्लेक्स स्थित लक्ष्मी कलेक्शन नामक दुपट्टा मैचिंग सेंटर दुकान में गुरुवार की रात हुई आग लगी के दौरान दुकान में रखे सारे सामान खाक में मिल गया, जिसमें लगभग 5 लाख का नुकसान बताया जाता है. दुकानदार श्रीनगर निवासी रामबाबू कुशवाहा के लड़के रवि कुशवाहा को इस घटना ने सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है. दुकानदार को शरारती तत्वों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाना बताया जा रहा है. इस दुर्घटना ने आम लोगों के मुंह से भी आह निकाल दे रही है. आगलगी के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को 4 बजे सुबह में कबाड़ ढूंढने वाली एक महिला द्वारा दुकान से निकले धुएं को देखने के बाद शोर मचाए जाने के बाद लोगों को जानकारी हुई. फिर दुकानदार एवं अग्निशामक को खबर किया गया. आग के प्रभाव से गरम हो गए शटर को लोगों के प्रयास से खोला गया. जिसमें आग दुकान के सभी सामानों को जलाकर खाक कर चुका था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अग्निशमन ने अपने एक घंटे के प्रयास में सिर्फ राख से उठ रहे धुएं को ठंडा करने में काम आ सका. आग लगी इतनी भयानक थी कि देखने के बाद कोई यह नहीं बता सकता है कि किस सामान की दुकान थी. दुकानदार रवि कुशवाहा ने बताया कि दो दिन पहले ही वह ढाई लाख का माल लाया था और पहले से मिलकर 5 लाख से अधिक के कपड़े से दुकान सजाया गया था. इस आग लगी ने उसकी पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है. उसने यह भी बताया कि वह दुकान बंद करके दुकान के बाहर लगे एमसीवी को गिरा कर जाता है. उसे पूरी तरह याद है कि कल भी वह 8 बजे दुकान को बंद किया था और एमसीवी को गिराया था. तब घर गया शॉर्ट सर्किट से आग लगी नहीं इसका मतलब है कि किसी शरारती तत्व द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस संबंध में उसने थाने को सूचित करते हुए आवेदन दे दिया है थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आवश्यक कार्रवाइ की जा रही है.