शहाबुद्दीन के ढाई दशक के राज सत्ता में पले-बढ़े ओसामा के लिए अपने जीवन का काल कोठरी में पहली रात होगी

0
  • ओसामा की अपने समर्थकों के अभिवादन के वक्त चेहरे पर कोई कानूनी जकड़न के शिकार तक देखने को नहीं मिली
  • शहाबुद्दीन के सामाजिक शोहरत व राजनीतिक शोहरत में ओसामा को कभी कोई कमी नहीं खली होगी

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान के पूर्व दिवंगत सांसद डॉ.मो.शहाबुद्दीन के ढाई दशक के राज सत्ता में पले-बढ़े ओसामा के लिए अपने जीवन का काल कोठरी में पहली रात होगी। शहाबुद्दीन के ऐसो आराम की जिंदगी,सामाजिक शोहरत व राजनीतिक शोहरत में ओसामा को कभी कोई कमी नहीं खली होगी।ऐसे में ओसामा के अपराध जगत से नाम जुड़ने का नतीजा रहा की पहली बार कानून के शिकंजे में कसते चले जा रहे हैं।इस क्रम में ही हुसैनगंज पुलिस द्वारा फायरिंग व जानलेवा हमले के मुकदमे में कोर्ट में पेशी के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।ऐसे में काल कोठरी में,ओसामा का अपने दोस्त सलमान के साथ कितने दिन का वक़्त गुजरेगा यह तो आने वाला कल ही बताएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लेकिन ओसामा की गिरफ्तारी व जेल के कैदखाने के सफर को लेकर उनके समर्थक मायूस हुए हैं।हालांकि कोर्ट में पेशी के दौरान ओसामा की अपने समर्थकों के अभिवादन के वक्त चेहरे पर कोई कानूनी जकड़न के शिकार तक देखने को नहीं मिली।ऐसे में यह कहा जा सकता है कि ओसामा के जेल में गुजरने वाला हर पल नया होगा तो दूसरी तरफ जेल के कैदखाने उनके जिंदगी का एक टर्निंग पॉइंट ना बन जाए।इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता ! फिलहाल गुरुवार को ओसामा के अधिवक्ता के आवेदन पर जमानत पर सुनवाई होनी है।जिस पर सब की निगाह न्यायालय के अगले कदम पर टिकी रहेगी।