बड़हरिया में धूमधाम से मनी बाबा साहेब की जयंती, बताये रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

0
ambedkar

भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री ने बाबा के सपने को सकार में लगे पचास समाजिक कार्यकताओं को

परवेज अख्तर/सिवान: भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 130 वी जयंती बडहरिया मुख्यालय स्थित पं दीनदयाल नगर मे भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा के आवास परिसर मे करोना के गाईड लाईन को पालन करते हुए पूरी भव्यता के साथ मनाई गई. सवप्रथम अंबेडकर जी के तैलचित्र पर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पुष्प अपित किया गया. धूप अगरबती जलाई गई. शोषित, पीडित, दलित, वंचित, महिलाओं के बीच बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपने को सकार में लगे पचास समाजिक कार्यकताओं को पूर्व जिलामहामंत्री भाजपा सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा मास्क और सेनेटाईजर प्रदान की. कायक्रम की अध्यक्षता मंडल महामंत्री भाजपा राजेश गिरि ने की. वही संचालन केसर श्रीवास्तव ने किया. संबोधित करते हुए भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केवल दलितों के मसीहा नही थे, बल्कि सभी समाज के शोषित, पीडित, वंचित, अभावग्रस्त, महिलाओं के मसीहा थे।उन्होने संविधान केवल.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एक वग का नही बल्कि सभी वगो का अधिकारी दिये. बाबा साहब समाजिक परिवर्तन के महामानव थे. उन्होंने समाजिक समरसता, एकात्म समाज निमार्ण, महिलाओं के उत्थान पर ज्यादा जोर देने की बात कही थी. बाबा साहेब के सपनों का सकार मोदीजी जी की सरकार कर रही है, महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना,जन धन खाता योजना चलाकर की. राज्य में एनडीए की सरकार पंचायत चुनाव में आरक्षण लगाकर की है. भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने आग्रह किया करोना फिर से पांव पासार रहा है, आप सभी जागरक रहे. समाज में जागरूकता पैदा करे. मौके पर सुनील चंदेल, परशुराम पांडेय, संदीप गुप्ता, रघुनाथ शमा, पुनीत सिन्हा, विपुल सिंह, रिम्पी मिश्रा, भिखारी राम, पंकज पांडे, जनार्दन मांझी, सुभाष गिरि, हरेंद्र मांझी, कन्हैया साह, अशोक शमा, फिरोज दजी, धनु चंदेल, उपेंद्र मिश्रा सहित उपस्थित हुए.