सिवान के गांधी मैदान में संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
नगर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान समीप सोमवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो गई। स्थानीय लोग इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रहे है। वहीं स्वजनों का कहना था कि युवती कमरे में सोई हुई थी इसी दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान उक्त मोहल्ला निवासी नेहा कुमारी के रूप में हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

जानकारी के अनुसार युवती के घर में अकेले थी। तभी किसी बात को लेकर उसने पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही घटना की जानकारी स्वजनों को हुई उन्होंने आनन-फानन में युवती का दाह संस्कार कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को भी नहीं दी गई है।